Happy Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi 2025: गणपति बाप्पा के लिए 50+ शुभकामनाएं और शायरी
गणपति बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी का पावन पर्व आ गया है और हर तरफ उत्सव का
माहौल है। इस शुभ अवसर पर अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजने
के लिए अगर आप सबसे अच्छे संदेश ढूंढ रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं।
इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपके लिए बेहतरीन Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi का एक शानदार कलेक्शन तैयार किया है। साथ ही, आपको यहाँ प्रेरणा से
भरे Ganesh chaturthi wishes quotes भी मिलेंगे, जो आपके दिल की
बात को खूबसूरती से बयां करेंगे।
Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi
सिंदूरी कांति, मस्तक पर तिलक प्यारा,
लाल चुनर, दूर्वा की सजीली माला,
बाप्पा का रूप बड़ा ही निराला,
मुस्कान में समाया सारा संसार हमारा।
सजे है दरबार, जले है दीप ।
मन में उमंग हृदय में आस्था अधिक।
ढोल की गूँज उमंग का अनमोल उत्सव,
बाप्पा आएँ तभी सजीव हुआ हर स्वर।
जागृति के साथ नियंत्रण लाना,
जो नहीं कहे हम वह भी सुन जाना,
सद्बुद्धि प्रदान कर श्रद्धा बरसाना।
विघ्नहर्ता घर हमारे बिराजमान होने आना।
जग के पालनहार, मुष्क पर होकर सवार
आइएगा इस बार खुशियों संग हमारे द्वार
बप्पा दूर कर कष्टों को कृपा करना अपार
हमारे भाग्य विधाता, पास तुम्हारे जो आता
सारे विघ्न उसके हरजाना ,समृद्धि से सफलता दिलाना
दुख सारे घटाना, आशीर्वाद से जीवन चमकाना ।
जीवन की मुश्किलें सब हो जाए आसान
जब बप्पा घर पधारे बनकर मेहमान।
शांति, समृद्धि और आशीर्वाद दे
पूरे करे अरमान।
आपकी पूरी हो सारी मनोकामनाएं
सारी दुख विपत्तियां कट जाए
श्री गणपति बप्पा जी आपके घर आए
घर आंगन में मंगल गुनगाए
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
देखो घर हमारे बप्पा है आए
सुख समृद्धि खुशियां संग लाए
मोदक जिनको बहुत ही भाएं
सेवा की श्रद्धा हम बरसाए
शुरू करते ही कोई नया काम
लेना गणपति बप्पा का नाम
होगी कृपा मिले सफलता अपार
हो कितने ही विघ्न दूर हो जाए तमाम
परवाह नहीं उसका आरंभ क्या और क्या परिणाम हो
उसे डर किस बात का जिसके दिल में तेरा नाम हो
विघ्नहर्ता जीवनकी सभी हटाकर बाधा
विदा होंगे फिर लौट आने का करके वादा
Click :
Best Mahadev Shayari
जो कोई मन से गणेश बुलाता,
रिद्धि सिद्धि संघ में पाता,
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
भक्ति गणपति, शक्ति और सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति महा गणपति,
देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
Ganesh Chaturthi Shayari 2025
पूजन में जिनको प्राप्त है प्रथम स्थान।
जो करते हैं लोगों का शुभ कल्याण।
गणपति बप्पा जी आप पर कृपा बरसाएं!!
मूषक की सवारी तेरी,
हर-घर की पहरेदारी तेरी,
तेरे बिना कोई काज न होवे,
तेरी ज्योति कभी न हारी।
पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे,
लड्डू खा के जो मूषक सवारे,
वो हैं गणेश देवा हमारे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
गणेश जी का रूप निराला,
चेहरा भी कितना भोला-भाला,
जिस पर भी पड़ी कोई मुसीबत,
उसे इन्होंने ही संभाला।
मोदक का भोग लगे, और सजे फूलों का हार,
मेरे गणपति आए हैं, भरने खुशियों से संसार।
सबके दिलों में बस जाते हो, हे गणपति देवा,
खुश किस्मत हैं हम, जो मिली आपकी सेवा।
ज्ञान और बुद्धि के तुम हो सागर,
भर देते हो खुशियों से सबकी गागर।
तेरी कृपा से हर काम संवर जाता है,
जो भी झुका तेरे दर पर, वो तर जाता है।
शिव के दुलारे, गौरी के लाल,
करते हो भक्तों का बेड़ा पार।
रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता,
तुमसे ही जुड़ा हर सुख का नाता।
ज़िंदगी की दौड़ में जब भी थक जाऊँ,
हे गणपति, बस तेरा ही ध्यान लगाऊँ।
तुमसे मिलती है हिम्मत, और मिलता है सुकून,
हर मुश्किल को आसान कर देता है तेरा जुनून।
मन में बसी है तेरी प्यारी सूरत,
बस यही है मेरी सबसे बड़ी दौलत।
जैसे हर मुश्किल का हल हो तुम,
मेरे आज और मेरे कल हो तुम।
ना सोना माँगा, ना चाँदी माँगी,
ना कोई महल, ना कोई जागीर माँगी।
बस हर साल घर पधारो बप्पा,
हमने तो बस आपकी तस्वीर माँगी।
देखो मेरे गणपति ने है घर को संवारा।
चिंताओं को करके पोटली में बंद,
खुशियों को ले आए हैं मेरे गजराज।
आँखों में उम्मीद, और दिल में विश्वास है,
जब तक गणपति साथ हैं, हर दिन खास है,
उनकी कृपा ही मेरी सबसे बड़ी आस है।
ये दस दिन का त्योहार नहीं, एक एहसास है,
कि कोई है जो हमेशा मेरे पास है।
जाते हुए भी सिखा जाते हो एक बात,
कि अंत ही एक नई शुरुआत है।
Ganesh chaturthi 2 lines wishes
जीवन सुंदर सुखद बन जाता है
जब कोई गणेश का हो जाता है!
भक्ति की राह पर बढ़ते जाओ,
गणेश जी का नाम लेते जाओ।
पार्वती के लाडले, शिव के प्यारे,
लडुअन खा के जो मूषक सवारे,
वो हैं जय गणेश देवा हमारे।
गणपति के नाम से विघ्न बाधा टल जाते हैं,
जो भी प्यार से पुकारे, बप्पा उसी के हो जाते हैं।
वक्रतुंड महाकाय को अपने भक्तों से प्यार है,
जिसने दिल से पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है।
गणपति बप्पा के चरणों में सुख और समृद्धि है,
उनका नाम लेने से जीवन में हर कठिनाई दूर होती है।
मंगल मूर्ति विराजे घर-आंगन में,
सुख-समृद्धि लाए जीवन के हर संगम में।
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।
Ganesh Chaturthi Mantra
ओम गं गणपतये नमो नम
श्री सिद्धी विनायक नमो नम
अष्टविनायक नमो नम
गणपति बप्पा मौर्या!
ॐ गं गणपतय नमो नमः! श्री सिद्धिविनायक नमो नमः! अष्टविनायक नमो नमः! गणपति बप्पा
मोरया!!
ॐ गं गणपतये नमः विघ्न नाशय!!
वक्रतुंड महा-काया सूर्य-कोटि समप्रभ, निर्विघ्नं कुरु मे देवा सर्व-कार्येषु
सर्वदा!!
ॐ एकदन्ताय विद्धमहे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंति प्रचोदयात्!!
ॐ गं गणपतये नमः!!
ॐ गणाध्यक्षाय नमः!!
ॐ गजाननाय नमः!!
ॐ गणेश ऋणं छिंदि वरेण्यं हूं नमः फूट!!
ॐ नमो सिद्धि विनायकाय सर्व कार्य कर्त्रेय सर्व विघ्न प्रशमनाय सर्वार्जाय
वश्यकर्णाय सर्वजन सर्वस्त्री पुरुष आकर्षणाय श्रृंग ॐ स्वाहा!!
ओम ह्रींग ग्रीन्ग ह्रींग!!
FAQ
Ending
Hope you like our best collectiong of Ganesh Chaturthi Shayari and Wishes In
Hindi 2025. We often bring you the adorable Whatsapp Status and
Instagram Caption.
For more content like Shri Ganesh ji wishes quotes, Ganesh chaturthi Shayari
In Hindi, Ganesh chaturthi wishes images, so don't forget to share this
special Shri Ganesh Status.
0 Comments